13 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार



● ट्यूशन टीचर की गैरमौजूदगी में पति ने की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने आरोपी को दबोचा



गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता की मां द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी वेव सिटी उपासना पाण्डेय ने बताया कि रविवार को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता ट्यूशन पढ़ने के लिए कृष्णानगर बागू स्थित अपनी ट्यूशन टीचर के घर गई थी। उस समय ट्यूशन टीचर घर पर नहीं थीं, और इसी दौरान ट्यूशन टीचर के पति करण सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 7/8 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर 57 वर्षीय आरोपी करण सिंह पुत्र महिलाल सिंह, निवासी लट्ठमार कॉलोनी, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, को कृष्णानगर बागू से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़िता पिछले डेढ़ साल से उसकी पत्नी से ट्यूशन पढ़ रही थी। 5 अप्रैल को जब छात्रा ट्यूशन पढ़ने आई और उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी, तब उसने उसकी मासूमियत का फायदा उठाकर यह घिनौनी हरकत की।

Please follow and like us:
Pin Share