युवती को ब्लैकमेल कर 1 लाख रुपये की मांग करने वाला युवक गिरफ्तार



गाजियाबाद। साइबर क्राइम थाना क्षेत्र में एक युवती को अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शुभम पुत्र नंद किशोर, निवासी सुंदर पुरी, थाना विजयनगर को पुलिस ने विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर धमकी दी जा रही है। आरोपी ने वीडियो डिलीट करने के बदले 1 लाख रुपये की मांग की थी और पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शुभम पीड़िता के साथ एक ही कार्यस्थल पर कार्यरत था। उसने युवती के विश्वास का दुरुपयोग करते हुए धोखे से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। बाद में अपनी पहचान छुपाते हुए उसने अमृतसर जाकर फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और अश्लील सामग्री बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।