मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा कोर्ट में सरेंडर



● थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में जानलेवा हमला, युवक गंभीर रूप से घायल
● दो सगे भाइयों ने युवक पर बरसाई गोलियां और तमंचे की बट, पुलिस ने एक को दबोचा
● विवाद में दोस्त का साथ देना पड़ा भारी, युवक पर जानलेवा हमला



गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपी दो सगे भाइयों ने एक मामूली विवाद के चलते युवक को गोली मार दी और फिर तमंचे की बट से सिर पर कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से फरार दोनों आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित विकास (24 वर्ष) निवासी साईं एन्क्लेव, काशीराम आवास योजना, विजयनगर को 4 अप्रैल 2025 की शाम उस समय निशाना बनाया गया जब वह अपने मित्र लक्की के साथ था। आरोपी विक्रम व जयकरण पुत्र कृपाल उर्फ बरक्कत, निवासी लाल क्वार्टर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक ने लक्की से हुए पुराने विवाद को लेकर गुस्से में आकर विकास पर हमला कर दिया।

पुलिस कार्रवाई: एसीपी वेव सिटी उपासना पाण्डेय के अनुसार, पीड़ित के पिता चन्द्रपाल की तहरीर पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में अभियोग दर्ज किया गया। जांच के बाद 7 अप्रैल को पुलिस टीम ने आरोपी जयकरण को मुखबिर की सूचना पर चित्रावन सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। वहीं, दूसरा आरोपी विक्रम, जो पहले से ही थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर में एक हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर था, पुलिस दबाव के चलते 7 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है।

पूछताछ में हुआ खुलासा: गिरफ्तार जयकरण ने बताया कि लक्की से हुए झगड़े में विकास ने उसका साथ दिया, जिससे नाराज होकर विक्रम ने विकास को गोली मार दी। इसके बाद जयकरण ने भी विकास के सिर पर तमंचे की बट से कई बार वार किया।