गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के सिकरानी गांव में बुधवार को नंदग्राम के अनिल राठौर की हत्या दोस्त ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में रिश्तेदार के साथ मिलकर ईंट से वार कर की थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपित और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश किया।
एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया,लोनी क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जिसका शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक की पुष्टि लोनी के अनिल राठौर नामक व्यक्ति के रूप में हए थी। मृतक को उसके दोस्त पड़ोसी ने शराब पीने के दौरान आरोपित ने अपने रिस्टेदार के साथ मिलकर मृतक पर इट से वार करके मार दिया।दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर किया गया है।दोनों आरोपियों की पहचान
आरोपियों से पूछताछ की गयी तो आरोपी बलराज ने बताया कि मृतक अनिल पुत्र दिनेश राठौर निवासी नन्दग्राम गाजियाबाद मेरा पडोसी था। अनिल ने मुझे दिनांक 31 अक्टूबर की शाम मुझे फोन पर बुलाया था, अनिल ने मुझे बताया कि नोयडा से जिस औरत को मै भगा कर लाया था। उसका पति सोनू नागर उस औरत को मुझसे वापस ले गया है जिससे मै काफी अपसेट हूँ, मेरे कुछ दोस्त बागपत से आ रहे है, जो मुझसे लोनी क्षेत्र में मिलेगे, जहाँ पर बैठकर हम लोग पीयेंगे खायेगें जिसके पश्चात हम लोग हरिद्वार जायेगे। इसके बाद मैने अपने जीजा के भाई कुलदीप को बुलाया तथा हम तीनों ने मिलकर सिकरानी के पास कावेरी सिटी फेस 2 के पास मैदान में शराब पी थी, तथा कुछ आपसी कहासुनी होने लगी, इसी दौरान अनिल से हमारा बातों ही बातों में वाद विवाद बढता गया कि हमारी आपस में मारपीट हो गयी और मैने और कुलदीप ने एक राय होकर पास में पडी ईंटों से वार कर अनिल की हत्या कर दी।