
● बीजेपी कार्यकर्ता ने थाना मधुबन बापूधाम थाने में किया हंगामा
गाजियाबाद। थाना मधुबन-बापूधाम का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक थाने परिसर में अपनी पेंट उतारकर अश्लील शब्दों का प्रयोग करता नजर आ रहा है। क्या है पूरा मामला दरअसल,यह मामला उस समय का जब बीते दिनों संजय नगर में दो गुटों में मारपीट हुई थी जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग करने लगे।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।इसी दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच मामूली कहासुनी हो गई। वीडियो में दिख रहे युवक मोनू ने थाना परिसर में पेंट उतारकर खुद को ही अशोभनीय बातें कहीं। पुलिस के विरोध पर युवक जमीन पर बैठ गया और अकेला ही नारेबाजी करने लगा। बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोनू के साथी उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं। एसीपी ने बताया कि बाद में युवक मोनू ने गलती स्वीकार की है।