युवक की पिटाई से हुई मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

PU





गाजियाबाद – लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक नितिन शनिवार को घर से बाहर निकला था।रास्ते में कुछ युवकों ने नितिन की पिटाई कर दी।जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया था।जब घर पहुंचा तो उसके बाद सो गया था।रविवार सुबह परिजनों ने उठाया नितिन नहीं उठा।परिजनों ने तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।जहाँ पर नितिन को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। गांव के ही युवक के साथ हुई थी कहासुनी मृतक के परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में बताया मृतक नितिन की कुछ दिन पहले अनिल और प्रदीप साथ कहासुनी हुई थी।फिर शनिवार को नितिन घर से बाहर गया था।इसी रंजिश के कारण अनिल और प्रदीप ने मिलकर नितिन के साथ मारपीट की, बाद में दोनों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर भाग गए।इस दौरान नितिन को गंभीर रूप से चोटिल हो गया था।रविवार को जब नितिन को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया तो मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस मामले में एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि,उन्हें सूचना मिली थी कि चिरोड़ी गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।प्राथमिक जांच में पुरानी कहासुनी की रंजिश का मामला सामने आया है।इस मामले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share