
गाजियाबाद। – ग्रामीण जॉन पुलिस ने शुक्रवार को पंचशील पार्क के समीप एक युवक को चोरी में सामान के साथ गिरफ्तार किया है।इनके पास से पाँच डिब्बे देशी घी,दो तांबे के लोटा, दो प्लेट तांबा, चार घंटी, चार दीपक बरामद किया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि आरोपी का नाम विजय हाल निवासी छिजारसी थाना सेक्टर-63 नोएडा गौतमबुद्धनगर बताया गया हैं। क्रासिंग रिपब्लिक थानाध्यक्ष प्रीति गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को चेकिंग व मुखबिर की सूचना पर एक युवक को झोले में कुछ सामान लेकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोका तो भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से उक्त सामान बरामद हुआ।आरोपी युवक के खिलाफ इंदिरापुरम,थाना बन्नादेवी अलीगढ व थाना फेस-3 नोएडा में कई चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी ने बताया कि आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर करीब 5 दिन पहले डूंडाहेडा से एक दुकान से चोरी की थी तथा दुकान से चोरी किये गये सामान को हम दोनों ने मिलकर आधा-आधा बांट लिया था आज मैं अपने हिस्से के सामान को बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।