गाजियाबाद में अग्निसुरक्षा को लेकर चला विशेष अभियान, 654 लोग हुए जागरूक


गाजियाबाद – 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत जन जागरूकता और मॉक ड्रिल पर आधारित एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान की जानकारी सीएफओ श्री राहुल पाल ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत कुल 41 विभिन्न संस्थानों, जिनमें शैक्षिक संस्थान, वाणिज्यिक भवन, अस्पताल आदि में जाकर अग्निसुरक्षा ऑडिट एवं मॉक ड्रिल कराई गई। इस दौरान लगभग 654 लोगों को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को आग लगने की स्थिति में सही प्रतिक्रिया देना सिखाना, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग समझाना तथा इमारतों की अग्निसुरक्षा तैयारियों का मूल्यांकन करना था। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर व्यावहारिक प्रदर्शन कर लोगों को बताया कि आग लगने पर घबराने की बजाय किस तरह से सुरक्षित निकासी और यंत्रों का प्रयोग किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे ताकि आमजन में अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूकता बनी रहे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वे तैयार रहें।