थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र बंथला थाना लोनी गाजियाबाद से अवैध कच्ची शराब व गैर प्रान्त की शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र ब्रहमसिंह नि0 फतियाबाद निठौरा लोनी गा0बाद गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब व 36 पव्वे NV रसीली संतरा हरियाणा मार्का अवैध शराब तथा ब्रिक्री के कुल 1190/- रुपये बरामद हुए है ।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies