
● मां बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
● सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 16 सीसीटीवी कैमरों और पुलिस बल की तैनाती
● श्रद्धालुओं की आस्था: 550 वर्ष पुराने सिद्ध पीठ मंदिर में मनोकामना पूर्ति की मान्यता
● नवरात्रि का पावन पर्व: भक्त कर रहे नौ दिनों तक उपवास और देवी दुर्गा की आराधना
गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर गाजियाबाद के प्रसिद्ध श्री दुर्गा देवी मठ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे चारों ओर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। आज नवरात्रि का चौथा दिन हैं, और श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के महंत गिरिसानंद गिरी के अनुसार, यह मंदिर लगभग 550 वर्ष पुराना है और इसकी मान्यता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी इच्छाएं अवश्य पूर्ण होती हैं।मंदिर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकें। भक्तिभाव से सराबोर श्रद्धालु मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी माता रानी की आराधना में लीन हैं। कुछ भक्त पहली बार यहां पहुंचे हैं, लेकिन आस्था के इस माहौल में वे पूरी तरह रम गए हैं।मंदिर के मंहत विजय गिरी में बताया कि चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। भक्त उपवास रखते हैं और मांस, अनाज, शराब, प्याज व लहसुन का त्याग करते हैं।मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी शामिल है।श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं होंगी पूर्ण स्थानीय श्रद्धालु महिला ने बताया, “मैं हर नवरात्रि में यहां आती हूँ और मां से अपनी मनोकामना माँगती हूं।” माता रानी ने अब तक हर बार मेरी इच्छाएं पूरी की हैं।गाजियाबाद का यह सिद्धपीठ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, और नवरात्रि के शेष दिनों में यहां भक्तों की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।