

गाजियाबाद। रेलवे पुलिस ने शनिवार को चलती ट्रेन में चोरी करने वाले सांसी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जीआरपी गाजियाबाद के निरीक्षक नवरत्न गौतम ने शनिवार को ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले हरियाणा के सांसी गिरोह को ने पकड़कर उनके कब्जे से 12 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे ट्रेन में रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करते और सोते हुए यात्रियों के लगेज निशाना बनाकर उसमें रखे कीमती सामन पर हाथ साफ करते थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुकेश, सुभाष, विनोद और राजवीर सभी निवासी हरियाणा हैं।आरोपियों ने गाजियाबाद,उड़ीसा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,हरियाणा और आंध्र प्रदेश एवं अन्य स्थानों पर चोरी की वारदात कबूली हैं।