चोरी का 189 किलो पीतल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में

थाना लिंक रोड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक औद्योगिक क्षेत्र से पीतल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 189.15 किलोग्राम पीतल का सामान और चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रदीप तिवारी, जनरल मैनेजर, जनरल इज़ी कॉर्पोरेशन (इंडिया), साइट-4, साहिबाबाद ने दिनांक 24 मई को थाना लिंक रोड में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी से अज्ञात चोर पीतल और एसएस पाइप चोरी कर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया।
पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर सर्विस रोड, वेवइन कंपनी, महाराजपुर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पंकज (24) और अंकज (18) पुत्र ब्रह्मपाल, निवासी झुग्गी झोपड़ी, पीएमडी रोड, साइट-4, साहिबाबाद के रूप में हुई है। दोनों का मूल निवास स्थान गांव कछला, थाना उझानी, जिला बदायूं है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि 22 मई की रात उन्होंने दो नाबालिगों के साथ मिलकर जनरल इज़ी कॉर्पोरेशन से पीतल चुराया था और उसे बेचने की फिराक में थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से 189.15 किलोग्राम पीतल का सामान और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है। मामले में अब धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है।आरोपी पंकज के विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट के दो, चोरी के एक तथा गिरोहबंदी के एक सहित कुल चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और अंकज के विरुद्ध भी थाना लिंक रोड पर एक मामला दर्ज है।

Please follow and like us:
Pin Share