पुलिस मुठभेड़ में गोकश गिरफ्तार





गाजियाबाद। –  बुधवार को देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश गिरफ़्तार किया गया।दरअसल डासना जेल से नाहल गांव की ओर से जा रहे रास्ते पर चैकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस की गोली गोकश के दाहिने पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद पुलिस ने गोकश को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मसूरी थाना पुलिस देर रात डासना जेल से नाहल गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने रुकने के बजाय पुलिस को देखकर बाइक नहर पटरी की ओर दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। उसके बाद बाइक सवार ने पुलिस पर तमंचे से गोली चला दी। आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली युवक के दाहिने पैर में लगी, घायल होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शादाब पत्र रहीसुद्दीन निवासी कस्बा मसूरी बताया। शादाब के खिलाफ गोकशी के कई मामले दर्ज हैं। अभियुक्त के कब्जे से से 315 बोर का अवैध तमंचा और बिना नंबर प्लेट वाली पैशन प्रो बाइक मिली है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शादाब मूल रूप से मेरठ जनपद के जानी थाना अंतर्गत सिवाल गांव का रहने वाला है।

Please follow and like us:
Pin Share