
पुलिस ने 6 हुक्के, पाइप, क्वाइल और प्लेट बरामद किए संवाददाता,मोहित गौतम गाजियाबाद।हुक्का बार संचालकों ने जिले में अपना मकड़जाल फैलाया हुआ है। कभी युवतियों के सहारे और कभी मोटे डिस्काउंट के बहाने हुक्का बार संचालक युवाओं और किशोरों को नशे की दलदल में फंसा रहे हैं।शालीमार गार्डन के कैफे ड्रीम्स क्लब में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है। अवैध क्लबों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई वहीं, पुलिस की कार्रवाई से शालीमार गार्डन में अवैध रूप से चल रहे कैफे में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि न्यू ईयर से पहले सभी अवैध क्लबों पर कार्रवाई जारी रहेगी। शालीमार गार्डन पुलिस अन्य अवैध क्लबों की तलाश में जुटी हुई है। मौके से छ: हुक्के मिले पुलिस के अनुसार, मौके से छ: हुक्के, पाइप, क्वाइल और प्लेट बरामद की हैं।शालीमार गार्डन प्लॉट नं0 32 दुकान नं0 LG-4 कैलाश कुँज कैफे ड्रीम्स में अवैध रूप से हुक्का बार के चलने की पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर दो लोग मिले वहीं, सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।कैफ़े का गेट खुला दिखाई दिया। एक टेबल पर छ: हुक्के रखे थे। मौके पर दो लोग मिले। शालीमार गार्डन के जैद ख़ान ने खुद को क्लब का मालिक बताया और साथ में मौजूद पंकज चौधरी ने खुद को क्लब का मैनेजर बताया। वह नहीं दिखा सके लाइसेंस पुलिस ने उनसे हुक्का बार का लाइसेंस मांगा। लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सके। पुलिस ने हुक्का जब्त कर लिए और दोनों को पकड़ कर थाने ले आई।अवैध रूप से चलने वाले हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। – नव वर्ष आते हुए शुरू हुए अवैध हुक्का बार नववर्ष पर बार, क्लब में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस दौरान अवैध रूप से हुक्का बार चला संचालक मोटा मुनाफा कमाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके पहले भी शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार पकड़ा था। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की थी।