विवादित बयान के मामले में गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने यति नरसिंहानंद को हिरासत में ले लिया गया है।

*उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम के दौरान 29 सितंबर को दिए गए विवादित बयान के मामले में गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने यति नरसिंहानंद को हिरासत में ले लिया गया है।* अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (एडीसीपी) कल्पना सक्सेना ने बताया कि महंत को डासना मंदिर से हिरासत में लेने के बाद पुलिस लाइन में रखा गया है। नरसिंहानंद जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर भी हैं। कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी में हाई अलर्ट किया गया है।

*वेव सिटी में हुई एक और एफआईआर*
पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ वेव सिटी थाने में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंह‌ानंद, यति रामस्वरूपानंद और यति निर्भयानंद को भी आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन सब लोगों ने एक विशेष धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अपराध किया है। यह मुकदमा वेव सिटी थाने में तैनात एसआई भानुप्रताप सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है। बता दें कि डासना देवी मंदिर भी वेव‌ सिटी थानाक्षेत्र में आता है।

Please follow and like us:
Pin Share