ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

PU

नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव के पास बुधवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद बुलंदशहर का रहने वाला मनोज कुमार (20 वर्ष) पुत्र जय वीर बादलपुर क्षेत्र के चिरंजी विहार कॉलोनी में रहता था। उन्होंने बताया कि आज सुबह मनोज रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।