करंट लगने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग पर हंगामा व तोड़फोड़

PU

ग्रेटर नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में एटीएस बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर करंट लगने से एक मजदूर की हुई मौत के बाद, सड़क पर जमकर हंगामा करने तथा पथराव करने के मामले में पुलिस ने 12 नामजद सहित 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुआवजे की मांग को लेकर मजदूर के परिजनों तथा साथियों ने बिल्डर साइट पर मंगलवार की रात को जमकर हंगामा किया तथा पथराव कर कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले तरुण बासु एटीएस बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर काम करते थे। काम करते समय उन्हें बिजली का करंट लग गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की रात को मृतक मजदूर के परिजन तथा उसके साथी मुआवजे की मांग को लेकर बिल्डर की निर्माण साइट पर हंगामा करने लगे। उन्होंने जाम लगाने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मजदूरों ने पथराव कर दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मजदूरों के साथ कुछ असामाजिक तत्व भी जाम लगाने के लिए इकट्ठे हो रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना ईकोटेक-3 में मायनउद्दीन शेख, शेख आरिफ मोहम्मद, छोटन चौधरी, विष्णु ऋषि, शंभू मंडल, राहुल शेख, कल सिंह, उज्जवल मुसहर, रामू सिंह, मोहम्मद सद्दाम, नारायण मुसहर, जतिन माझी सहित 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बिल्डर तथा मृतक मजदूर के परिजनों में देर रात को वार्ता हुई। उसके बाद मजदूर के परिजन उसके शव को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए चले गए। बिल्डर की तरफ से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया गया, जिससे संतुष्ट होकर मृतक के परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए।

Please follow and like us:
Pin Share