रबूपुरा। तिरथली गांव में दहेज में कार न मिलने पर युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। आरोप है कि तीन तलाक देने के बाद युवक और उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने रबूपुरा पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला बुलंदशहर थाना पहासू क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवासी सानिया की शादी करीब 18 महीने पहले रबूपुरा के गांव तीरथली निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से विवाहिता का पति और सुसरालवाले उसे दहेज में कार लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। समझाने के बाद भी उनके व्यवहार में सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि सात अगस्त पति, सास, जेठ, जेठानी और देवर ने मिलकर सानिया को बुरी तरह मारा-पीटा। सूचना पर उसके माता-पिता जब उसका हाल जानने गांव आए तो आरोपियों ने उनके सामने भी जान से मारने की धमकी देते हुए दहेज में कार की मांग की। विरोध करने पर पीड़िता को जमकर मारा पीटा गया। इसके बाद पति ने उसको तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला का एक साल का बेटा भी है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।