टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

PU

टावर लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में फेज-2 थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह सेक्टर-82 कट से महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से ठगी में इस्तेमाल दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

भंगेल निवासी सुमित वर्मा ने 24 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि एक फर्जी कंपनी के कर्मचारियों ने उनके पास कॉल करके मोबाइल टावर लगाने की बात कही थी। आरोपियों ने पीड़ित को हर महीने कमाई का लालच दिया। इसके बाद आरोपियों ने टावर लगवाने के नाम पर पीड़ित से 1 लाख 3 हजार 500 रुपये ले लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी टालमटोल करते रहे। फिर से आरोपियों ने सुमित से रुपये मांगे। इस बार पीड़ित आरोपियों की करतूत समझ गया और पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महिला सहित दो आरोपियों को सेक्टर-82 कट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के गोविंदपुरम निवासी सुमित गुप्ता और नई दिल्ली की गीता कॉलोनी निवासी आरती के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइल से आरोपियों ने पीड़ित के पास कॉल की थी।

Please follow and like us:
Pin Share