पूर्व सैन्य अधिकारी के खाते से रुपये उड़ाए

PU

नोएडा। साइबर ठग ने सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से खाते से 47 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी ने मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बनकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-24 पुलिस जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-34 निवासी मनमोहन भारद्वाज सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी है कि उनके मोबाइल पर लगभग एक सप्ताह पहले एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि यदि 24 घंटे में मोबाइल बिल का भुगतान नहीं किया तो उनका सिम बंद हो जाएगा। इसके बाद आरोपी ने उनको अपनी बातों में उलझा लिया और उनसे खाता संबंधी जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ देर बाद ही उनके खाते से चार बार में लगभग 47 हजार रुपये निकल गए। रुपए कटने के मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई।