नोएडा में शनिवार व रविवार को होगा लॉकडाउन !

नोएडा और गाजियाबाद समेत समूचे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे लागू लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे खत्म होने वाला है। इस बीच रविवार को यूपी सरकार की ओर से एलान किया गया है कि आने वाले समय में वीकेंड पर शनिवार और रविवार दोनों दिन लॉकडाउन रहेगा। इसके तहत कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब सप्ताह में सिर्फ 5 दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। कहने का मतलब है कि सोमवार से शुक्रवार तक ही ऑफिस और बाजार खुलेंगे, शनिवार  और रविवार को बंद रहेंगे। हालांकि, इस लॉकडाउन में औद्योगिक संगठनें को छूट का भी एलान किया गया है, इसके तहत वे अपनी सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर खोल या बंद कर सकेंगे। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avnish Kumar Awasthi) के मुताबिक, इस लॉकडाउन के तहत बाजार और ऑफिस खोलने पर शनिवार और रविवार को प्रतिबंध रहेगा। कुल मिलाकर शनिवार और रविवार को बाजार, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स और यहां तक कि स्थानीय दुकानें भी बंद रहेंगीं।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक संस्थानों को मिली राहत

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि जिला स्तर पर जिलाधिकारियों को भी नियम बनाने की छूट दी गई है। वह बाजारों को लेकर नियम बना सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाइ नियमों को ज्यादा छूट नहीं देंगे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दुकान, बाजार और शॉपिंग मॉल बंद करने का आदेश जारी हो सकता है। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने के लिए अभी सप्ताह भर का समय है, ऐसे में डीएम की ओर से शुक्रवार शाम तक इस बाबत गाइडलाइन जारी हो सकती है।

ये नियम जारी रहेंगे

  • सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना होगा, वरना 500 रुपये  का जुर्माना भरना पड़ेगा।
  • बाजार, मॉल और दफ्तर में कामकाज के दौरान सबको शारीरिक दूरी  के नियमों का पालन करना होगा।
  •  लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।

Please follow and like us:
Pin Share