बारिश से सेक्टरों की गलियों और पार्कों में पानी भरा

PU

ग्रेटर नोएडा। शहर में रविवार सुबह हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। सेक्टरों की गलियों से लेकर सड़कों तक जलभराव हो गया। निकासी न होने के कारण पार्क भी तालाब नजर आने लगे।

सेक्टर डेल्टा टू में जगह-जगह पानी भर गया। सेक्टर एल ब्लॉक, जे ब्लाक और आई ब्लॉक में जलभराव की स्थिति बन गई। सीवर और ड्रेन ओवरफ्लो हो गए। इससे सेक्टरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। अभी कुछ महीनों पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आई ब्लॉक पार्क में जिम लगाई थी, यहां भी पानी भर गया। आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि ओपन जिम की फाउंडेशन तक सही नहीं बनाई गई है।

वहीं, शहर के लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पानी निकासी की समस्या को हल नहीं कर पा रहा है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो शहर की सड़कें तालाब बनी रहेंगी। वक्त रहते प्राधिकरण के अफसरों ने कोई कदम नहीं उठाया, इस वजह से हालात बिगड़े हैं। अभी एक हफ्ते पहले ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक इलाके में मुख्य मार्ग और कलेक्ट्रेट में पानी भर गया था। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कहा है कि वह किसी भी हाल में सूरजपुर कस्बे का पानी कलेक्ट्रेट के सीवेज में न जाने दे, ताकि कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव न हो।

Please follow and like us:
Pin Share