
नोएडा। शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फेज-1 थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-15 में 28 वर्षीय हर्षित रहते थे। वह कन्नौज के रहने वाले थे। वह एक कंपनी में काम करते थे। उनका शव मंगलवार शाम कमरे में फंखे के सहारे फंदे पर लटका मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। मामूरा गांव में रहने वाले 29 वर्षीय अनीश कुमार ने बुधवार रात पंखे के सहारे फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही, परिजनों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने पर आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव के चलते अनीश ने आत्महत्या की