नोएडा। नई सीरीज यूपी 16 सीएस के आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए बुधवार से पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पंजीकरण शुक्रवार तक चलेगा, जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया के तहत नंबरों की बोली लगेगी। सीरीज में 346 आकर्षक नंबर हैं। एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। पहली बार की बोली में कम से कम तीन आवेदकों का हिस्सा लेना अनिवार्य है। तीसरे दिन शाम करीब छह बजे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नीलामी के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके बाद बचने वाले नंबरों के लिए एक बार फिर से पंजीकरण और नीलामी प्रक्रिया होगी। दूसरी बार की बोली में बचने वाले नंबर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर बुक होंगे। चार पहिया वाहन के पंजीकरण में एक, दो से लेकर नौ, 1111 से लेकर 9999, 786 आदि नंबरों के लिए आधार मूल्य एक लाख रुपये निर्धारित है।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies