सुदीक्षा भाटी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की प्रतिभाशाली बेटी सुदीक्षा भाटी की प्रथम पुण्यतिथि पर गाउन डेरी स्केनर स्थित उनके पैतृक आवास पर हवन कर समाजसेवी और ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सुदीक्षा भाटी एक होनहार प्रतिभाशाली छात्रा थी। उन्होंने यूएस में स्कोलरशिप प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि विषम परिस्थितियों में मेहनत और लगन की बदौलत सुदीक्षा भाटी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल कर क्षेत्र और समाज को गौरवान्वित किया था। क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी सुदीक्षा भाटी का असमय चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति थी। उनके निधन के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परिवार की मदद के लिए जो घोषणा की गई थी वह आज तक सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई है। प्रतिभाशाली बेटी के परिवार के साथ प्रदेश सरकार का व्यवहार काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। सुदीक्षा भाटी के पिता जितेंद्र भाटी ने बताया कि सरकार के द्वारा जो घोषणाएं की गई थी वह अभी तक पूरी नहीं है जिससे जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, रविंद्र भाटी, सुनील भाटी, राजकुमार रूपवास, महेश भाटी, आलोक नागर, कृष्ण नागर, विकास भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।