प्रवेश परीक्षा दे रही छात्रा की स्कूटी से कीमती सामान चोरी

PU

नोएडा । थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-39 स्थित डिग्री कॉलेज में बीएड के एंट्रेंस एग्जाम देने आई एक छात्रा की स्कूटी की डिग्गी खोलकर उसमें रखे दो पर्स से अज्ञात चोरों ने नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की शिकायत पीड़िता ने थाना सेक्टर- 39 पुलिस से की है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज सुबह को बीएड के एंट्रेंस एग्जाम चल रहा था। वहां पर  ज्योति नामक युवती अपनी स्कूटी से परीक्षा देने आई थी परीक्षा केंद्र में जाने से पहले युवती ने अपना पर्स तथा अपने साथी पीयूष का पर्स अपनी स्कूटी के डिग्गी में रखा। उन्होंने बताया कि जब  छात्रा परीक्षा देकर बाहर आई तो उसने देखा कि उसकी स्कूटी की डिक्की से दो पर्स गायब हैं। जिनमें रखे कुल 7 हजार रुपए नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।