गर्मी से मिली राहत, सड़कों पर जलभराव से यातायात प्रभावित

नोएडा । दो दिनों से हो रही बरसात लोगों के लिए जहां राहत लाई है वही यह आफत भी साबित हो रही है। बरसात से लोगों ने भीषण गर्मी और उमस से तो राहत की सांस ली है लेकिन जगह-जगह हुए जलभराव ने उनकी परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। शहर के कई मुख्य मार्गो पर जलभराव होने के कारण यातायात पर भी असर पड़ रहा है। जगह जगह हुए जलभराव ने वाहनों की रफ्तार थाम कर रख दी और पीक आवर्स में वाहन चालकों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पडा। पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान थे। सोमवार से शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत दी लेकिन वह समस्या भी बन गई। बारिश की वजह से विद्युत विभाग ने कई सेक्टरों की लाइट काट दी गई। घंटों हुई विद्युत कटौती की वजह से लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा। इसके अलावा जगह-जगह जलभराव होने की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ। सबसे ज्यादा परेशानी नौकरी पेशा लोगों को सुबह और शाम के समय उठानी पड़ी। पीक आवर्स में  बारिश की वजह से कई स्थानों पर लगे जाम में वाहन चालक परेशान दिखाई दिए। बारिश की वजह से कई सेक्टरों का हाल बेहाल हो गया। सेक्टर 12, 22, 59, 70, 73 सहित कई अन्य सेक्टरों के ब्लॉकों में घुटनों तक पानी जमा हो गया। जीआईपी मॉल के सामने भी मुख्य मार्ग पर हुए जलभराव ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। शहर के लोगों का कहना है कि हर बार बरसात से पहले प्राधिकरण जलभराव ने होने के लंबे चैड़े दावे करता है लेकिन यह दावे सिर्फ कागजी ही साबित होते हैं। बरसात से पूर्व नालों व नालियों की सफाई पर प्राधिकरण द्वारा करोड़ों रुपए का खर्च किया जाता है लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। एक या दो दिन की तेज बरसात प्राधिकरण के सभी दावों की पोल खोल कर रख देती है।

Please follow and like us:
Pin Share