ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दो घायल

PU


नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रबूपुरा झाझर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। महमदपुर जादौन गांव का रहने वाला ललित अपने दोस्त सचिन और मनीष के साथ स्प्लेंडर बाइक पर झाझर जा रहा था। टाइल फैक्ट्री के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ललित बाइक से दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सचिन और मनीष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ललित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share