कार में लिफ्ट देकर लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

PU

नोएडा। सेक्टर-42 के पास बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कार में सवार दो युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के एक साथी को भी पकड़ा गया है। तीनों ने मिलकर मंगलवार को एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर लूट लिया था।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कार सवार कुछ बदमाश सेक्टर-42 में जंगल के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने कार में सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान सुल्तानपुर के गांव लोरीपुर निवासी पंकज मिश्रा और बागपत के ओकटी निवासी देशराज के रूप में हुई है। तीसरा बदमाश रामकिशन मिश्रा है। तीनों फिलहाल दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस ने बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल कार, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बदमाशों ने मंगलवार को सेक्टर-37 में अपनी कार में सवारी को बैठाकर 30 हजार रुपये लूट लिए थे। बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात को कार में लिफ्ट देकर तमंचा दिखाकर सवारियों से लूटपाट करते थे। आरोपी सेक्टर-37 से सवारियों को आगरा और मथुरा सहित अन्य जगहों के लिए अपनी कार में बिठाते थे। फिर उन्हें यमुना एक्सप्रेसवे पर ले जाकर लूट लेते थे। इसके बाद उन्हें किसी सुनसान जगह पर धक्का देकर गाड़ी से फेंककर फरार हो जाते थे। अभी तक आरोपी छह से ज्यादा वारदात कर चुके हैं।