कोरोना काल में अपनों को खोने वालों को मिलेगी लोन में वरीयता

PU

नोएडा। क्रेडिट लिंक कैपिटल योजना के तहत गरीबों को सहायता मिलेगी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन मांगे हैं। 31 जुलाई तक लोग आवेदन कर सकते है। इसमें एक से लेकर पांच लाख रुपये तक लोगों को अनुदान मिलेगा।

जिला पिछला वर्ष कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय ने बताया कि भारत सरकार और राष्ट्रीय निगम ने यह योजना शुरू की है। अधिसूचित अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को क्रेडिट लिंक कैपिटल योजना का लाभ मिलेगा। इसमें कोविड-19 में अपनों को खोने वालों को वरीयता दी जाएगी। योजना के तहत एक से लेकर पांच लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। योजना में तीन लाख से कम आय वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कोविड काल में अपनों को खोने वाले लोगों को उसका प्रमाण पत्र लगाना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन सूरजपुर कार्यालय में 31 जुलाई शाम पांच बजे तक जमा कराना होगा।

Please follow and like us:
Pin Share