हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले को मुठभेड़ में गोली लगी

PU

नोएडा। हेड कांस्टेबल के सिर में चाकू से वार करने वाला आरोपी बुधवार दोपहर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान सेक्टर 94 से गिरफ्तार हो गया। मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दल की टीम मंगलवार दोपहर एमिटी विश्वविद्यालय के पास अवैध रूप से ठेली-पटरी लगाने वालों को हटाने के लिए गई थी। इस दौरान ठेली-पटरी लगाने वाले लोगों ने प्रवर्तन दल की टीम पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पीसीआरकर्मी मौके पर पहुंचे। ठेली पटरी लगाने वाले लोगों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इनमें से एक व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल अनवर अब्बास जैदी के ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू से उनके सिर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे अनवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को दोपहर को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-94 जंगलों में छिपा है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी कर दी। इस पर आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रायपुर गांव निवासी सुनील उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है। वह मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित सब्जी मंडी का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से वारदात में इस्तेमाल हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share