
नोएडा । असंगठित राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश में मजदूरों के पंजीयन योजना की जानकारी देने के लिए सीटू की पहल पर श्रम विभाग ने सेक्टर-8 स्थित बांस बल्ली मार्केट में कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में मजदूरों को उनके हितों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा सेक्टर 8 बांस बल्ली तिराहे पर लगाए गए शिविर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी डॉ संजय कुमार लाल व सुरेंद्र कुमार राकेश ने श्रमिकों को योजना की जानकारी देते हुए मजदूरों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि उक्त योजना में पंजीयन के बाद कामगार को 5 लाख तक का इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। शिविर में दर्जनों श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया।