छात्रा ने मनचले को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

PU

ग्रेटर नोएडा। सड़क सरेआम छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले मनचले को युवती ने सरेआम जमकर पीटा। इस बाबत सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, थाना जेवर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को कस्बा जेवर चैराहे पर एक किशोरी द्वारा एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में पुलिस को पता चला की आरोपी कुलदीप की पलवल में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। वह कस्बे में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा का बीते कई दिनों से पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़िता छात्रा के अनुसार आरोपी उस पर अश्लील टिप्पणी भी करता था। तंग आकर छात्रा नेयुवक की जमकर पिटाई कर दी जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने थाने में लिखित शिकायत दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया।

Please follow and like us:
Pin Share