मजदूरों के हक अधिकारों की हिफाजत के लिए और श्रम कानूनों में किए गए मजदूर विरोधी बदलावों को वापस लेने, मजदूरों को जीने लायक वेतन देने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजी करण बंद करने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार, ठेका प्रथा बंद करने, पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न बंद कर सब का पंजीकरण कर लाइसेंस देने, सभी जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो मुफ्त राशन देने, सभी गैर आयकर दाता परिवारों के लिए प्रतिमाह ₹7500 नगद हस्तांतरण किए जाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर देश का श्रमिक वर्ग आज ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर हड़ताल पर रहा।
नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भी जगह-जगह अलग-अलग स्थानों से मजदूरों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके तहत सेक्टर 58 नोएडा से सीटू नेता विनोद कुमार, धर्मेंद्र गौतम, रामदीन, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, यूसुफपुर चक सबेरी तिगरी गेट से सीटू नेता नरेंद्र पांडे, मिथिलेश गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद, जनवादी महिला समिति की नेता रोमा शर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकला जिसका समापन चार मूर्ति गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा पर हुआ, भंगेल होजरी कंपलेक्स फेस टू में सीटू नेता रामस्वारथ, ऐक्टू नेता राम मिलन सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकला जिसका समापन फेस- 2 नंगला चौराहे पर हुआ, एलजी गोल चक्कर व उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा से सीटू नेता मुकेश राघव,सुखलाल, जोगेंद्र सैनी, किसान सभा नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा व इको थर्ड से सीटू नेता रामसागर, रंजीत तिवारी, विजय के नेतृत्व में जुलूस निकला जिसका समापन डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद हुआ, बोटेनिकल गार्डन सेक्टर 37 से सीटू नेता राजकरण सिंह, राम गोपाल, हरी गुप्ता के नेतृत्व में जुलूस निकला तथा सीटू कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट से सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामेश्वर स्वामी, रविंद्र भारती, भीखू प्रसाद, मंजूराय, माकपा नेता मदन प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता चरण सिंह राजपूत के नेतृत्व में जुलूस निकला जो हरौला, नयाबास, सेक्टर- 15 मेट्रो स्टेशन होते हुए नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर प्रदर्शन कर पथ विक्रेताओं की मांगो का ज्ञापन नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन दिए जाने के बाद हुआ। ज्ञापन प्राधिकरण के ओएसडी श्री संतोष उपाध्याय जी ने लिया।
सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत शर्मा ने हड़ताल को सफल बताते हुए कहा कि जनपद में लाखों मजदूरों ने कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल में हिस्सा लिया कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए जुलूस में कम लोगों को शामिल कराया गया था साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मजदूरों/ कर्मचारियों की मांगो को नहीं माना तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शामिल हो सकती है।