
एचडीएफसी एवं बंधन बैंक के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध जांच जारी
नोएडा – यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की नोएडा यूनिट ने साइबर फ्रॉड और बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देने की अवैध साजिश चलाने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई थाना विजयनगर क्षेत्र में हुई, जहाँ गैंग के खिलाफ गहन जांच के बाद अभियान चलाया गया। इस दौरान गैंग के सरगना शुभम राज सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वही एसटीएफ एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के पास से 25.6 लाख रुपये कैश, नोट गिनने की मशीन, कूट रचित आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैंग साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने का कारोबार कर रहा था। इनके पास सौ से अधिक बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स मिली हैं, जिनमें से कई पर पहले से साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज थीं।
इसी के साथ ही यह गैंग बड़े नोट्स को छोटे नोट्स में बदलवाने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था। आरोपियों की रणनीति यह थी कि वे ज़्यादा अमाउंट के बदले छोटे नोट्स देने का झांसा देकर लोगों से बड़े नोट इकट्ठे करते थे और उन्हें रद्दी नोट दे देते थे। इस तरीके से पूरे भारत में अनगिनत लोग ठगी का शिकार बन चुके हैं। इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि बिहार के बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारी भी इस अवैध कारोबार में शामिल थे और आरोपियों की मदद कर रहे थे। अब एसटीएफ आगे की जांच कर इस नेटवर्क को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने में जुटी है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सभी मुख्य साजिशकर्ताओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।