कौशल विकास केंद्र का किया शुभारंभ, युवक व युवतियों को करेंगे प्रशिक्षित

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार के मंत्रालय एमएसडीई के अन्तर्गत गठित राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण युवक व युवतियों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए सेक्टर अल्फा-वन तथा गवर्नमेन्ट प्राइमरी स्कूल के सामने ग्राम मुबारकपुर सुरजपुर में कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि कौशल विकास विभाग ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों के परिजनों एवं ग्रामीण युवक व युवतियों को वर्तमान परिवेश एवं उद्योंगों की मांग के अनुरूप उनको प्रशिक्षण, तकनीकि निपुणता उपलब्ध कराते हुए उनको उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने में एक महत्वपूर्ण पहल होगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान, स्कूल, कालेज, टेªनंग सेन्टर कार्यशील है। इसके साथ ही ग्रेनो में विभिन्न क्षेत्रों की कई देशी, विदेशी कम्पनियां अपने उत्पाद तैयार कर रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह प्रयास है कि नेशनल स्कील डेवलपमेन्ट काऊंसिल की सहायता से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न कालेजों, संस्थानों, औद्योगिक इकाईयों, ट्रेनिंग सेन्टर्स तथा देशी, विदेशी औद्योगिक इकाईयों से समन्वय स्थापित कर सेतु के रूप में कार्य करते हुये आने वाली कम्पनियों व संस्थानों में सभी संस्थानों व इकाईयों की सहभागिता के साथ-साथ यहां के निवासियों, ग्रामीण युवाओं को उनके अनुभव, शैक्षणिक योग्यता एवं तकनिकी ज्ञान के आधार पर उनको संबंधित इकाई एवं संस्थान में समायोजित कराया जा सके। उन्होने बताया कि प्राधिकरण द्वारा होने वाले औद्योगिक आवंटनों, विदेश्ी कम्पनियों द्वारा इकाई स्थपित करने तथा बाजार मांग के अनुरूप स्कील्ड, सेमी स्कील्ड, श्रमिक, कर्मकार के प्रशिक्षण, साथ-साथ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 124 ग्रामों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं व ग्रामवासियों को वर्तमान समय की मांग के अनुरूप उनकी क्षमता, तकनीकी, ज्ञान, अनुभव तथा उनके बेहतर तरीके से इण्डस्ट्री के अनुकूल तैयार कर उनकी जीविका को बेहतर ढंग से संचालित किये जाने के क्रम में प्राधिकरण द्वारा विशेष प्रयास आरम्भ कर दिये गये है। जिससे कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं, ग्रामीणों को उनकी शिक्षा, उनके अनुभव एवं तकनीकी ज्ञान के आधार पर उनको बेहतर एवं उनकी योग्यता के अनुरूप व्यवसाय एवं इकाई में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सके। सीईओ ने बताया कि प्रघानमंत्री कौशल विकास योजना  के अन्तर्गत 1170 सीटें विभिन्न टेªडों के लिए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लिये आवंटित की गयी है। जिसमें से 430 सीटों पर 02 केन्द्रो के माध्यम से ट्रेनिंग व प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ कर दिया गया है। शेष 04 अन्य केन्द्रो के माध्यम से 740 सीटों हेतु ट्रे्रनिंग व प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अगस्त से आरम्भ किये जाने प्रस्तावित है। कार्यक्रम में एसीईओ दीप चन्द्र, एसीईओ अमनदीप डुली, ओएसडी सचिन कुमार सिंह, महाप्रबन्धक, परियोजना एके अरोडा, नेशन स्कील डेवलमेन्ट काऊंसिल की ओर से नितिन, प्राश इन्टरप्रइजेज की ओर से सेन्टर इन्चार्ज मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share