सेफ सिटी परियोजना को मिलेगी गति, कमिश्नर ने वित्तीय व्यय के मांगे प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सेफ सिटी परियोजना को जनपद गौतमबुद्ध नगर में मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की सेफ सिटी परियोजना महत्वाकांक्षी योजना है। सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरकार की इस परियोजना को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से वित्तीय व्यय सहित प्रस्ताव 3 दिन के भीतर उन्हें उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें, जिससे शासन को इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किए जा सकें। बैठक में डीसीपी अभिषेक ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि उनके द्वारा जनपद में सेफ सिटी परियोजना को लेकर 2254 स्थानों पर सीसी कैमरे स्थापित करने के साथ-साथ 50 स्थानों पर पिंक बूथ बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है साथ ही पेट्रोलिंग के संबंध में वाहनों की भी आवश्यकता पड़ेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद में एक आशा ज्योति केंद्र संचालित हो रहा है और उन्हें दो वाहनों की आवश्यकता है। मंडला आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने प्रस्ताव बनाकर 3 दिन के भीतर उन्हें उपलब्ध करा दिए जाएं। मंडलायुक्त ने मेट्रो एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी सेफ सिटी परियोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए और उनके द्वारा इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए इंगित किया गय दिए। बैठक में डीएम सुहास एलवाई, जिला अधिकारी बागपत राज कमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share