ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा बुधवार को ईकोटेक तीन स्थित मिंडा सिल्का कम्पनी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि ललित खन्ना डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (22-23) 3012 रहे। उन्होंने बताया की हमें गर्व महसूस होता है कि जब हमारे द्वारा दिया गया खून किसी की जान बचाकर एक मनुष्य के शरीर में रहता है। कैंप में अशोक अग्रवाल, कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल, कपिल शर्मा, आदित्य अग्रवाल ,परविंदर चौहान आदि सदस्य मौजूद रहें।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies