
गौतम बुद्ध – अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण करना और शासन द्वारा सैनिकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र सैनिकों तक पहुंचाना था। बैठक में पूर्व सैनिकों ने भूमि विकास, ग्राम सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या, पुलिस, बैंक ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं को अपर जिलाधिकारी न्यायिक के समक्ष रखा। भैरपाल सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सैनिकों के हितार्थ संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि कोई भी पात्र सैनिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। बैठक के उपरांत, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने पहलगाम में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल (अ0प्रा0), रनशील डूडी, संबंधित विभागीय अधिकारी, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारी और पूर्व सैनिक उपस्थित थे।