
सेक्टर-100 स्थित सोसाइटी में युवक को अपने कुत्ते की बेल्ट से पिटाई करना भारी पड़ गया। कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोसाइटी निवासी महिला की शिकायत पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सेक्टर-100 स्थित सोसाइटी निवासी ऋषभ बुधवार शाम को अपने पालतू कुत्ते को बेल्ट से पीट रहे थे। इस दौरान कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी ने वीडियो को बना लिया और कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद वीडियो के माध्यम से लोगों ने नोएडा पुलिस से ट्विटर पर शिकायत की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर-39 थाना पुलिस ने जानकारी की। मारपीट के दौरान कुत्ते के पैरों में चोट लगी है। सेक्टर-39 थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सोसाइटी निवासी एक महिला की शिकायत पर आरोपी ऋषभ के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।