Noida News # नोएडा में यथार्थ हॉस्पिटल पर इनकम टैक्स की रेड

PU

दिल्ली यूनिट की आईटी टीम ने सुबह करीब 7:30 बजे यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा पर रेड कर दी। बताया जा रहा है कि यह रेट टैक्स के हेरफेर और अनकाउंटेड ट्रांजैक्शन की शिकायत मिलने पर की है।

दिल्ली की टीम ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा के कई ठिकानों पर एक साथ टरेड चालू की।