फोनरवा चुनाव- योगेंद्र शर्मा और एनपी सिंह का जनसंपर्क, मांगा समर्थन

नोएडा ।  फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के 1 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं। चुनाव मैदान में उतरे योगेंद्र शर्मा और एनपी सिंह पैनल पूरे जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। दोनों ही पैनल मूलभूत सुविधाओं और शहर के विकास के मुद्दे को लेकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं।

योगेंद्र शर्मा और के के जैन पैनल के सदस्यों ने सेक्टर 93, 110, 112, 117, 116 सहित विभिन्न सेक्टरों मैं जाकर कर सेक्टर वासियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से जनसंपर्क किया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, नालों को कवर करने तथा शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर वह चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। चुनाव जीतने के पश्चात उनकी प्राथमिकता सेक्टरों का संपूर्ण विकास कराने तथा आरडब्ल्यूए को विशेष अधिकार दिलाने की रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनकी टीम ने अनेकों कार्य किए हैं। कोरोना महामारी के दौरान फोनरवा की टीम ने सेक्टरों में आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्य और भविष्य के विकास कार्यों की प्राथमिकता ही उनकी जीत का आधार बनेंगे। एनपी सिंह पैनल के सदस्यों ने भी सेक्टर 31, 82, 93,105, 48, 50, 51, 52 का दौरा कर सेक्टरवासियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से मुलाकात कर जन समर्थन मांगा। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एन पी सिंह ने कहा कि नोएडा की जमीन को फ्रीहोल्ड कराने, लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, नालों को कवर करने सहित अन्य कार्यों को लेकर वह चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। पूर्व में भी  फोनरवा का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जनहित के अनेकों विकास कार्य कराए थे  जिनसे सभी सेक्टरवासी भलीभांति परिचित हैं।

Please follow and like us:
Pin Share