एक नया मरीज, तीन स्वस्थ हुए

PU

नोएडा। कोरोना संक्रमित एक नए मरीज की पुष्टि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने की। कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन से तीन मरीज स्वस्थ हुए। अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63216 हो गई है।

जिले से अब तक 63,216 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 466 की मौत इलाज के दौरान हुई है। अब भी 27 मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है। 4000 से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच प्रतिदिन की जा रही है।

कोरोना अपडेट :

एक दिन में संक्रमित : 01

एक दिन में स्वस्थ : 03

एक दिन में मौत : 00

कुल संक्रमित मरीज : 63216