ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर हादसे में एक की मौत, तीन घायल

PU

ग्रेटर नोए। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर-144 के समीप मंगलवार रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार की मौत हो गई और उसके तीन साथी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद आरोपी चालक भाग गया। सूरजपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी गांव निवासी मोहम्मद आलम और उनके परिवार के सदस्य नजरे आलम, मोहम्मद नजीर तथा चंदन कार में सवार होकर मंगलवार की रात दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की तरफ लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-144 के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई और अनियंत्रित होकर उनकी कार से भिड़ गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद आलम को मृत घोषित कर दिया। नजरे आलम, मोहम्मद नजीर और चंदन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

Please follow and like us:
Pin Share