
ग्रेटर नोएडा। शहर के आस-पास के गांव में बीते 1 सप्ताह से बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बदलते मौसम का असर है। देहात क्षेत्र के जो मरीज आसपास के कस्बा में स्थित नर्सिंग होम से दवा होकर ठीक हो रहे हैं, वे अपने घर चले जा रहे हैं और जो तेज बुखार से पीड़ित हैं, वे ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे रोगियों में कोविड के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। जांच में भी कोविड नहीं आ रहा है, ऐसे में कहा जा सकता है कि बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बदलते मौसम का असर है।