नोएडा बनेगी सोलर सिटी,एयरपोर्ट का विस्तार होगा

PU


नोएडा।  सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी घोषणा यूपी बजट 2025-26 में की गई। इसके प्रयास 2022 से ही शुरू हो गए थे।इसके अलावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार भी तेजी से किया जाएगा। यहां अप्रैल 2025 में कामर्शियल संचालन शुरू होने की उम्मीद हे। इसके अलावा जल्द ही दो और एयरस्ट्रीप पर काम शुरू हो ने जा रहा है। पहले फेज में इस एयरपोर्ट से सालाना करीब 12 करोड़ मुसाफिर सफर करेंगे। नोएडा को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत नोएडा एयरपोर्ट पर सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। और शहर के पार्कों को सौर ऊर्जा से जगमगाया जाएगा।नोएडा प्राधिकरण ने शहर के 800 से ज़्यादा पार्कों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का प्लान बनाया है। इसके अलावा नोएडा के एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन की छत पर सोलर पैनल लगाए जा रहे है। जिससे स्टेशन का सारा काम सोलर एनर्जी के जरिए किया जा सके। इसके अलावा स्ट्रीट लाइटों का संचालन भी सोलर से किया जाएगा। वहीं,नोएडा एयरपोर्ट पर 10 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से बनने वाली बिजली का इस्तेमाल एयरपोर्ट की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। बाकी बची बिजली ग्रिड को दी जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिजली जरूरत को पूरा करने के लिए विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लिमिटेड ने टाटा पावर के साथ एग्रीमेंट किया है। एयरपोर्ट परिसर में हरित ऊर्जा के लिए दस मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share