नोएडा। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने बुधवार को नोएडा व ग्रेनो में जांच अभियान चलाकर 30 से अधिक बुलेट जब्त की हैं। बुलेट के साइलेंसर से तेज और पटाखे जैसी आवाज निकल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि जांच में साइलेंसर में बदलाव की पुष्टि हुई है।
एआरटीओ प्रवर्तन अजय मिश्र ने बताया कि नोएडा में सेक्टर 37, सेक्टर 62 समेत अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। वहीं, ग्रेनो में किसान चौक, परीचौक और सूरजपुर के आसपास जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बुलेट के साइलेंसर में तेज आवाज के लिए बदलाव किया गया था। उन्होंने बताया कि 20 बुलेट सेक्टर 62 स्थित डी पार्क के पास में खाली स्थान में और बाकी बाइक ग्रेटर नोएडा में रखी गई हैं। वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। बुलेट छुड़ाने के लिए चालकों को साइसेंलर में करवाए गए बदलाव को तत्काल ठीक करवाने और भविष्य में ऐसा न करने का शपथपत्र जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी, पैसेंजर टैक्स अधिकारी ज्योति मिश्रा, यातायात पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम मौजूद रही।