
नोएडा। दो दिन की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार से एक बार फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो चलने लगेगी। सोमवार से सेक्टर-81 स्टेशन पर भी पूरे दिन मेट्रो रुककर चला करेगी। अभी तक इस स्टेशन पर सुबह-शाम व्यस्त समय में मेट्रो नहीं रूक रही थी।
हर शनिवार-रविवार को नोएडा-दिल्ली के बीच डीएमआरसी की मेट्रो तो चलती है, लेकिन एनएमआरसी की नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो नहीं चलती। यूपी में साप्ताहिक लाकडाउन के कारण मेट्रो सेवा बंद रहती है। अब एक बार फिर सोमवार से मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इसी सप्ताह निर्णय ले लिया गया था कि सेक्टर-81 स्टेशन पर मेट्रो को व्यस्त समय में भी रोककर चलाया जाएगा। अभी तक इस स्टेशन सहित 10 पर मेट्रो व्यस्त समय में नहीं रूक रही थी। इस दौरान फास्ट ट्रेन चलाई जा रही थी। ऐसे में अब सोमवार से सुबह 8 से 11 और शाम को 5 से 8 बजे के बीच भी मेट्रो इस स्टेशन पर रूकेगी। अभी सोमवार से शुक्रवार के बीच में व्यस्त समय में 10 मिनट और बाकी समय में 15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चल रही है।