झगड़ों से निपटने के लिए एसीपी से मिले

PU

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में आए दिन बिल्डर और फ्लैट निवासियों के बीच में मूलभूत सुविधाओं को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहती है। नेफोमा टीम ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) योगेंद्र सिंह से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया।

ग्रेनो वेस्ट की ज्यादातर सोसाइटियों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जैसे फ्लैट न देना, बिजली, पानी व सफाई न होने से आए दिन मेंटेनेंस टीम और सोसाइटी निवासियों के बीच में झगड़ा होता रहता है। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी में सबसे ज्यादा दिक्कत इससे ही आती है क्योंकि फ्लैट बायर्स को पूरे पैसे देने के बाद और मेंटेनेंस चार्ज एडवांस जमा करवाने के बाद भी बिल्डर वह सुविधाएं जो उसने अपने एग्रीमेंट में लिखी थी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस सभी सोसाइटियों में जहां जहां बिल्डर और बॉयर्स के मुद्दों पर विवाद चलता है उनका संज्ञान ले रहे हैं। जो उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। मौक़े पर नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, आशुतोष, अभय जैन, राज चौधरी, श्याम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share