
नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सैलाब
भरत गुप्ता, पंचशील उदय
नोएडा– वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक रहे डॉ. विजय कुमार राय को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को नोएडा मीडिया क्लब में एक भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सेक्टर-29 स्थित क्लब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सामाजिक व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
डॉ. राय, जो नोएडा मीडिया क्लब के सम्मानित सदस्य भी थे, का गत 4 मई को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। सभा में मीडिया क्लब के सदस्यों सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से शांति की प्रार्थना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष श्री आलोक द्विवेदी ने कहा, *“डॉ. राय का जीवन एक प्रेरणा है। उन्होंने संवाददाता से लेकर समूह संपादक तक का सफर अपनी मेहनत और समर्पण से तय किया। वे न केवल एक दक्ष पत्रकार थे, बल्कि एक संवेदनशील और प्रेरणादायी नेता भी थे। उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी उन्हें बॉस नहीं, बड़ा भाई मानते थे।”*
**संघर्ष से सफलता तक का सफर**
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी डॉ. विजय कुमार राय की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर और आजमगढ़ में हुई। स्नातक की डिग्री कुशीनगर से प्राप्त करने के बाद उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र और पत्रकारिता में शिक्षा ग्रहण की, फिर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों तक अध्यापन कार्य करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता में कदम रखा। राष्ट्रीय सहारा में बतौर संवाददाता अपनी पारी की शुरुआत कर वे समूह संपादक तक पहुंचे।
**राकेश टिकैत ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि**
श्रद्धांजलि सभा में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने डॉ. राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
**उल्लेखनीय उपस्थिति**
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, अमित चौधरी, जेपी सिंह, दानिश अज़ीज़, अश्वनी कुमार, दिनेश शर्मा, पवन राज, संतोष सिंह, मनोहर त्यागी, संगीता चौधरी, वरुण श्रीवास्तव, बलवीर, सुनील अवाना, वीरेंद्र मलिक, ए.के. लाल, बी.के. अवस्थी, अनुराग सिंह, राजीव मंडल, हिमांशु बहुगुणा सहित अनेक मीडियाकर्मी और किसान नेता मौजूद रहे।
यह श्रद्धांजलि सभा न केवल डॉ. विजय कुमार राय के जीवन और कार्यों को याद करने का अवसर बना, बल्कि यह भी दर्शाया कि पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को कितनी गंभीरता और सम्मान से देखा जाता है।